Dhamtari : दूरसंचार विभाग भारत सरकार ने किया ग्रामीण क्षेत्रो में इन्टरनेट सुविधा का शुभारम्भ

SHARE:

धमतरी। (Dhamtari) दूरसंचार विभाग भारत सरकार नई दिल्ली की तरफ से भारत नेट परियोजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो में इन्टरनेट सुविधा का शुभारंभ किया गया |

यह कार्यक्रम भखारा के रामपुर ग्राम पंचायत में आयोजित किया गया था इस कार्यक्रम में दिल्ली से संजय कुमार वाष्णेय उप महाप्रबंधक यू. एस.ओ.एफ. नई दिल्ली, व्ही.के छ्बलानी प्रधान महाप्रबंधक(सी.एफ.ए. छ.ग.), टी.के. मरकाम महाप्रबंधक ( रायपुर दूरसंचार, छ.ग.),सतीश कुमार साहू मुख्य महाप्रबंधक ( बी.बी.एन.एल.) रायपुर उपस्थित थे |

भारत नेट परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए उप महाप्रबंधक ने कहा कि ये सेंट्रल गवर्मेन्ट की योजना है, भारत सरकार दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र में इंटरनेट की सुविधा भारत नेट योजना के माध्यम से पंहुचा रही है देश के लगभग 6 लाख गाव में आप्टिकल फाइबर केबल पहुचने का लक्ष्य है |

Join us on:

Leave a Comment