Dhamtari : पहले किडनैपिंग, फिर 20 लाख की मांग, 4 आरोपी गिरफ्तार

धमतरी @ संदेश गुप्ता। धमतरी (Dhamtari ) जिले के थाना कुरूद बिरेझर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अछोटी में किडनैपिंग का मामला सामने आया है, जिसमें किडनैपिंग करने के बाद 20 लाख रुपए फिरौती की मांग की थी, जिसका खुलासा धमतरी पुलिस ने किया है।

जानकारी के मुताबिक नारायण साहू ग्राम अछोटी ने पुलिस में रिपोर्ट कराया कि उसके नाबालिक पुत्र को 21.06.2022 को किसी अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा अपहरण कर 20 लाख रूपये फिरौती की मांग कर रहा है, जिसकी तलाश के लिए सायबर टीम एवं चौकी बिरेझर के संयुक्त टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों का पता तलाश कर संदेही आरोपियों तोषण ठाकुर निवासी साईनाथ कालोनी कोटा रायपुर , सुरेन्द्र साहू निवासी केन्द्रीय जल योजना भवानी नगर कोटा रायपुर एवं दो अन्य विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ पर जुर्म करना स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त वाहन को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

एएसपी मेघा टेम्भूलर ने बताया कि आरोपियों द्वारा अपने वाहन खरीदने के लिये अपने दोस्त का अपहरण कर उसके परीजन से फिरौती की रकम मांगने का अपराधिक षडयंत्र कर सुनियोजित तरीका से अपहृत बालक के लोकेशन उसके परिजन एवं दोस्तो से लेकर अपने साथी आरोपियों को शेयर करते थे तब शेष आरोपी द्वारा अपहृता का पीछा कर उसे अपहरण कर उसके परीजन से 20 लाख रूपये की मांग किये…फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Comment

Notifications