Dhamtari : कोलियारी खरेंगा के सड़क की मांग को लेकर पदयात्रा, जगह जगह स्वागत

SHARE:

धमतरी। (Dhamtari ) महानदी तट से लगे कोलियारी खरेंगा मुख्य मार्ग की जर्जर सड़क के सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण की मांग को लेकर धमतरी विधायक रंजना  साहू सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण जनों के साथ पदयात्रा कर रही हैं जो शनिवार को झुरानवागांव से प्रारंभ होकर देवपुर तक पहुंची, पदयात्रा के दौरान जगह-जगह पर इस यात्रा का स्वागत किया गया और प्रत्येक गांव से ग्रामीण जनों ने इस यात्रा में भाग लिया।

वहीं दूसरे दिन रविवार को यह यात्रा देवपुर से प्रारंभ हुई जो कोलियारी में सभा के रूप में उसकी समाप्त होगी, उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक रंजना साहू ने कहा की बहुप्रतीक्षित यह सड़क क्षेत्रवासियों का मौलिक अधिकार है इसे हम लेकर रहेंगे, राज्य की भूपेश सरकार जनता को उनके हक से वंचित नहीं कर सकती,अब आश्वासन नहीं हमें सड़क चाहिए। भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा ने कहा कि जनता के हक की इस लड़ाई को मिल रहा अपार समर्थन विधायक जी की इच्छा शक्ति को मजबूती दे रहा है तो वही बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण की मांग को दरकिनार कर जनता की नजरों में सरकार के आश्वासन वाली ढोंग ढकोसला को सिद्ध कर रही है। धमतरी नगर निगम की पुर्व महापौर अर्चना चौबे ने बताया कि अपने अधिकारों की बाट जो रही जनता को भूपेश सरकार जनता के उनका अधिकार देना होगा, जनता विगत कई वर्षों से गड्ढों की मार्ग में चलकर सरकार की उदासीनता की मार झेल रहे हैं, अब यह लड़ाई सड़क पर चलेगी और लड़ी जायेगी और सरकार को सड़क निर्माण की स्वीकृति देनी ही होगी।

Join us on:

Leave a Comment