कुरुद। बिजली आफिस के पास अवैध दुकान निर्माण के लिए अध्यक्ष / सीएमओ ने गलती स्वीकार कर परिषद से क्षमा माँगी, बग़ैर परिषद में निर्णय हुए ऐसे पुनरावृत्ति नहीं करने के लिए संकल्प लिया गया ! जिस व्यक्ति को दुकान बेचा गया था उसे स्थल परिवर्तन कर बिजली आफिस से बग़ैर ज़मीन माँग किये ही उसके ज़मीन पर नगर पंचायत ने परिषद के बग़ैर जानकारी के निर्माण करा रहे थे, ऐसे अवैधानिक कृत्य के लिए नेता प्रतिपक्ष के द्वारा लाये गये विषय में वरिष्ठ पार्षदों के हंगामे के बाद CMO/ अध्यक्ष ने सदन से क्षमा माँगे है !
इसी प्रकार अन्य दुसरे विषय मे वार्ड क्रमांक 9 गौठान के बाजू में भाजपा शासनकाल मे करोड़ों के लागत से बने सामुदायिक भवन के पुरे मे परिसर में कृष्णकुंज के नाम से कालम गढ्ढा खोदकर कालम खडे कर रहे थे, यदि ये निर्माण कार्य हो जाता तो उस भवन में कोई भी प्रवेश नहीं कर पाते, न ही कोई चार चक्का वाहन प्रवेश होता, विपक्ष की ओर से निरीक्षण पश्चात फ़ोटो सहित सवाल पर इंजीनियर, CMO, अध्यक्ष ने इसमें ठेकेदार की गलती बता दिया, जबकि कोई भी निर्माण कार्य कराने के पूर्व बक़ायदा जनप्रतिनियों से पूछकर ले आउट दिया जाता है ! नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा वर्तमान में नगर पंचायत कुरूद के मनमानी रवैया के इस प्रकार से अनैतिक कृत्यों से नगरवासी आहत है, भाजपा शासन में हुए किसी भी प्रकार के सकारात्मक विकास कार्यों को चोटिल पहुँचाकर उसमें कुछ भी नये गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य कराकर अपना लेबल पत्थर लगाने लिए आमादा हो गया है ! इस कृत्य में अध्यक्ष को संरक्षण देने के लिए CMO और इंजीनियर विधिसंगत एवं संविधान संगत नियमों से हटकर कार्य कर रहे है ! फ़िलहाल परिषद बैठक में इस काम को रोकने के लिए निर्णय लिया गया है, वापस भवन परिसर के जगह को छोड़कर ले आउट दिया जायेगा !
इसी प्रकार दस बिन्दु वाले परिषद बैठक काफ़ी हंगामेदार रहा भाजपा शासन के मंत्री कार्यकाल में विधायक अजय चन्द्राकर जी द्वारा 65 लाख ₹ से बनाने अग्रसेन सांस्कृतिक भवन के लिए ₹ स्वीकृत कराये थे, पिछले 3 वर्षों मे चार बार स्थल परिवर्तन किया गया, सत्तापक्ष के ही पार्षदों के बीच समाजिक दूरियाँ संबंधी एक घंटे तक बहस शुरू हो गया था, नेताप्रतिपक्ष ने अध्यक्ष और CMO के ऊपर आरोप लगाया पार्षदों के टीम गठित होने के बाद भी ले आउट के समय किसी पार्षदों को नहीं बुलाया जाता जिसके कारण ये स्थिति का सामना करना पड़ रहा है, हमारा कुरूद समाजिक समरसता के नाम से जाने जाना वाला अब समाजिक दूरियों की ओर बढ़ रहा है ! फ़िलहाल इस जगह को चयन करने सभी पार्षदगण आज निरीक्षण में जाने के बाद स्थल चयन पर सहमति बनी।
इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 5 मे 15 वित्त की राशि (टाइड फंड) से विधायक अजय चन्द्राकर द्वारा पानी टंकी निर्माण के लिए स्वीकृत कराये गये राशि को नगर अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद की ₹ बताने लग गये थे, नेता प्रतिपक्ष ने इस विषय में भी घेराबंदी किया और कहा कि केन्द्र सरकार की राशि को अपना राशि न बताये अध्ययन करके बात करे नगर पंचायत विकास कार्य कराने के लिए एजेंसी मात्र है, विकास कार्य कराने के लिए राज्य सरकार और केन्द्र अनुदान देती है ! नगर पंचायत अध्यक्ष वार्ड क्रमांक 5 के नागरिकों के साथ पिछले 3 वर्षों से सौतेला व्यवहार करते आये है अभी तक राज्य शासन निधी से दो छोटे छोटे रोड 2-2 लाख रूपये ही स्वीकृत हुआ है, इसीलिए नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर अपने वार्ड मे विधायक की मदद से केन्द्र सरकार की ₹ या विधायक निधी से अधिकतर कार्य कराते आये है, उन्होंने यह भी आरोप लगाया पार्षद निधी के राशि में बताये कार्यों को लेट लतीफ़ी करने या रोकने का प्रयास करते है, विकास कार्यों मे ऐसे भेदभाव रवैये को वार्डवासियों को अवगत कराया जायेगा और वार्डवासियों के माध्यम से अध्यक्ष को घेराबंदी करके गौ बैक प्रोग्राम बनाया जायेगा ! इस बार दस बिन्दु वाले परिषद बैठक में चार पाँच बिन्दुओं में खुब हंगामा हुआ ! इस प्रकार विपक्ष ने पुनः एक बार रणनीति के साथ नगर विकास के लिए परिषद को ही संविधान सभा बताने का प्रयास किया, परिषद मे बाहर निर्णयों के लिए अध्यक्ष/ CMO को भविष्य के लिए सचेत किया गया।