Kurud : बसंत साहू की मनमोहक चित्रकला ने नंद बाबा को किया आकर्षित, पेंटिंग प्रदर्शनी में हुए शामिल

मुकेश कश्यप @ कुरुद। नगर ,धमतरी जिले एवं छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध चित्रकार बसन्त साहू के 50वें जन्मदिवस पर बसंत फाउंडेशन द्वारा
जीवन रंग” पेंटिंग प्रदर्शनी मंगल भवन कुरूद में आयोजित की गई है जो सभी को बहुत प्रभावित कर रही है और लोग श्री बसंत साहू की मनमोहक चित्रकला से अच्छे-खासे प्रभावित हो रहे हैं और इसी कड़ी में श्री साहू की चित्रकला के बारे में जानकारी मिलते ही रामानंद सागर कृत भारतीय टेलिविजन जगत के सुप्रसिद्ध धारावाहिक श्री कृष्ण के पात्र जिन्होंने ने इस धारावाहिक में नंद बाबा का किरदार निभाकर इस किरदार को जीवंत कर चुके शहवाज जी भी का आगमन मंगलभवन में हुआ और बसंत साहू की कला से बहुत प्रभावित हुए और मेरा भी सौभाग्य रहा जो श्री शहवाज जी से मुलाकात करने का मौका मिला। इस दौरान जनप्रतिनिधि,गणमान्य जन ,कलाप्रेमी जनता व बसन्त फाउंडेशन के सदस्य गण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications