Kurud केसीपीएस के वार्षिक खेलकूद स्पर्धा में ब्लू हाउस चैंपियन , विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार का वितरण

SHARE:

कुरुद। वार्षिक खेलकूद स्पर्धा में ब्लू हाउस चैंपियन रहा। इस टीम ने क्रिकेट, कबड्डी, खो खो आदि खेल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मौका था कलीराम चन्द्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद में तीन दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का। इसका पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया।

नर्सरी से लेकर 12 वीं कक्षा तक के छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
वार्षिक खेलकूद में नर्सरी से लेकर 12 वीं कक्षा तक के छात्रों हिस्सा लेकर छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इसके तहत कबड्डी,खो-खो,बैडमिंटन, रेले रेस, रस्सा खींच, गोला फेंक, ऊंची कूद,लम्बी कूद, क्रिकेट मैच में छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा किया। वहीं छोटे बच्चों ने मेंढक दौड़, जलेबी रेस आदि भाग लिया। रेड हाउस, ग्रीन हाउस, ब्लू हाउस एवं येलो हाउस के बीच प्रतियोगिता हुई। साथ ही स्काऊट गाईड के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट एवं अनुशासन व्यवस्था को बड़े ही सुन्दर और सुचारु रुप से निभाया।

विजयी प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार
शनिवार को समापन समारोह के मुख्य अतिथि नवोदय विद्यालय कुरुद के प्राचार्य मनोज कुमार विद्यार्थी थे। विशिष्ट अतिथि देल्ही पब्लिक स्कूल धमतरी के दीलिप कुमार दत्ता थे। इस साल वार्षिक खेलकूद स्पर्धा में चैंपियन ब्लू हाउस रहा, जिसने क्रिकेट, कबड्डी, खो खो आदि खेल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अथितियों ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार का वितरण किया। वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य देवलाल यादव के मर्गदर्शन में समस्त क्रीड़ा अधिकारी राकेश यादव, प्रीतेश साहू, वीणा सिन्हा तथा समस्त वरिष्ठ शिक्षक एवं संगीत नृत्य शिक्षक की विशेष भूमिका रही।

गुरुवार को हुआ था स्पर्धा का शुभारंभ
केसीपीएस में गुरुवार को तीन दिनी वार्षिक खेलकूद स्पर्धा का शुभारंभ हुआ था। इस दौरान मुख्य अतिथि कन्या महाविद्यालय धमतरी के क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बांधे थे। अध्यक्षता केसीपीएस कुरूद के प्राचार्य देवलाल यादव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभारी सहायक क्रीड़ा अधिकारी हरीश देवांगन एवं भूतपूर्व सैनिक कुरूद चन्द्रहास सिन्हा उपस्थित थे।

Join us on:

Leave a Comment

और देखें