मुकेश कश्यप @ कुरूद। सांसद आदर्श ग्राम चर्रा के पंचमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण स्थल में 9 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है । इसमें कथावाचक आचार्य प्रमोद शास्त्री मानस केशरी भागवत भूषण बेमेतरा वाले का प्रतिदिन दोपहर 1·बजे से पांच बजे तक प्रवचन होगा ।
प्रथम दिवस कलश यात्रा से कार्यक्रम का शुभारभ हुआ, जिसमें सैकड़ों महिलाएं एवं युवक युवतियां, श्रद्धालुजन धर्मध्वजाकों के साथ सम्मिलित हुए । इसके बाद देवस्थापना एवं गौकर्ण कथा से श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शंखनाद हुआ । व्यास पीठ से शास्त्री जी ने कहा कि भक्ति के आने से ही ज्ञान ओर वैराग्य पोषित होते है । भक्ति के न रहने से ज्ञान ब वैराग्य दुर्बल हो जाते है । शास्त्री जी ने भागवत कथा कैसे सुननी चाहिए इस पर प्रकाश डाला।शास्त्री जी ने श्री राम के ननिहाल और वल्लभाचार्य जन्मभूमि चंपारण छत्तीसगढ़ की पावन धरती की भी महिमा बताई।




