Nagri : डोमन कुमार साहू को प्रधान पाठक पद में पदोन्नति होने पर दी विदाई

SHARE:

प्रदीप साहू @ नगरी | प्राथमिक शाला मौहाबाहरा मे पदस्थ श्री डोमन कुमार साहू को प्रधान पाठक पद मे पदोन्नति होने पर शाला प्रबंध समिति प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के द्वारा विदाई कार्यक्रम आयोजित कर सम्मान पूर्वक विदाई प्रदान किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि डोमन कुमार साहू (प्रधान पाठक) अध्यक्षता के एल कौशल (प्रधान पाठक माध्य. शाला मौहाबाहरा) विशेष अतिथि सी. एल. साहू प्रधान पाठक, चैन सिंह नेताम शाला समिति अध्यक्ष, सुमेर सिंह मरकाम उप सरपंच, देवब्रत मरकाम, सत्यप्रकाश नेताम, केजऊ राम सोरी, गौतम सोरी, दिनेश नेताम, वाय. के. साहू. शिक्षक, व्ही एस मरकाम शिक्षक, डी एन साहू शिक्षक थे।
शाला परिवार, शाला प्रबंध समिति, ग्राम पंचायत एवं समस्त ग्रामवासियो द्वारा डोमन साहू को शॉल श्री फल, स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र भेट कर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए उन्हें सम्मान पूर्वक विदाई प्रदान किया गया। साथ ही प्राथमिक शाला मौहाबाहरा मे नये प्रधान पाठक छगन लाल साहू का स्वगात किया गया। कार्यक्रम मे स्कूल के समस्त छात्र छात्रायें, शिक्षक स्टॉफ, स्व सहायता समूह की माताए, शाला प्रबंध समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण व बड़ी संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन शिक्षक तोपेन्द्र कुमार साहू द्वारा किया गया।

Join us on:

Leave a Comment