सट्टा पट्टी लिखते आरोपी गिरफ्तार, 1250 रूपए एवं सट्टा पट्टी जब्त

SHARE:

धमतरी। पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री प्रशांत ठाकुर के द्वारा असमाजिक कार्यो में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने एवं उनके गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी प्रभारियो को स्पष्ट निर्देश दिये थे।

इसी क्रम में थाना मगरलोड पुलिस को मिली मुखबीर सूचना कि एक व्यक्ति जय स्तंभ के पास ग्राम मोंहदी में सट्टा खेला रहा है कि तस्दीक व वैधानिक कार्यवाही हेतु स्टाप रवाना किये मुखबीर के बताये अनुसार जय स्तंभ के पास ग्राम मोंहदी में एक संदेही गोविंदा जांगडे पिता अमरदास जांगड़े निवासी मोंहदी थाना मगरलोड जिला धमतरी को पकड़कर विधिवत तलाशी उपरांत आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 1250/- रूपये एवं सट्टा पट्टी एवं डाट पेन किये जप्त थाना मगरलोड में अपराध क्रमांक 349/22 धारा 4 के जुआ एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत, प्रआर. गोपी चंद्राकर एंव आर. मनोहर गायकवाड का विशेष योगदान रहा।

Join us on:

Leave a Comment