kurud नगर में सतनामी समाज निकलेगा 15 दिसम्बर को सतनाम सन्देश यात्रा

SHARE:

कुरुद। सतनामी समाज ब्लॉक कुरुद की तरफ से 15 दिसम्बर को गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती के उपलक्ष पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सतनाम सन्देश यात्रा कुरुद नगर में निकाली जाएगी । जिसमे ब्लॉक के सभी गाँव गाँव से बाजे गाजे के साथ मे सादा झंडा लेकर मानव मानव एक समान का संदेश देते यात्रा निकाली जाएगी ।

जिसकी तैयारी के लिए बैठक युवा प्रकोष्ठ सतनामी समाज ब्लॉक कुरुद द्वारा लगातार ली जा रही है यात्रा का समापन डिपो रोड सतनाम भवन में होगा ।
बैठक राहुल बाँधेकर , किशोर कुर्रे , तिलक भारती , तेजेन्द्र तोड़ेकर , धर्मेंद्र लहरे , राजू कुर्रे , दीपक कोसरे , रिंकेश सोनवानी , हरीश कोसरिया , तेजेश्वर कुर्रे , विक्रम बंजारे , दिलीप टंडन , लककी चतुर्वेदी , युगल ,टिकेश , किस्मत कुर्रे , कन्हैया डहरे , पुकेश्वर लहरे द्वारा लिया जा रहा है साथ ही सभी सन्तजनो एवं बुद्धिजीवी वर्ग को सन्देश यात्रा में शामिल होने के लिए आग्रह भी किया जा रहा है ।

Join us on:

Leave a Comment

और देखें