कुरूद। कुरूद थाना के अंतर्गत ग्राम गुदगुदा के डबरी तालाब में एक नवजात शिशु का शव 7 दिसंबर को तैरता हुआ मिला था। किसी ने नवजात शिशु को जन्म देने के बाद तालाब में फेंक दिया था। आज तक इस बात को लेकर कोई भी गिरफ्तारी नही हुई है।
ग्राम गुदगुदा के ग्रामीणों ने बताया कि इस बात की पूरी जारी ग्राम गुदगुदा के लोगों को है कि इस घटना के पीछे कौन जिमेदार है। गामीणों का कहना है कि इस बात की जानकारी कुरूद थाने को भी है, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की ठोस कार्यवाही नहीं हो रही है। ग्राम गुदगुदा के कुछ ग्रामीणों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि गांव का ही एक लड़का है जो गांव में अवैध शराब, गांजा आदि बेचने का कार्य करता है और वह इस काम के लिए बाकायदा कुरूद थाने ये लोगों पैसे भी देता है और यही लड़का इस कार्य के पीछे भी संलग्न है।
गुदगुदा के ग्रामीणों का कहना है कि शायद इसीलिये कार्यवाही में देरी हो रही होगी। वहीं इस संबंध में कुरूद थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य का कहना है कि यह मामला अवैध संबंध का है । इस विषय में जांच चल रही है। कुछ लोगों का बयान लिया गया है। जल्द ही इस पर कार्यवाही होगी और गिरफ्तारी भी होगी।
 
								 
								 
															 
															 
															 
															 
				 
															


