धमतरी। जिला के भखारा थाना में आज एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया। थाना में कार्यरत महिला स्टाफ ने प्रसव करवाया। जिसे सिपाहियों एवं 108 के कर्मचारियों के सहयोग से प्रसव के तुरंत बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भखारा में भर्ती करवाया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम तिल्दा निवासी सोनाली पाल (30 वर्ष) अपने मायके बंगोली में रहती थी, जो मां के साथ आज सोनोग्राफी करवाने हरिओम हॉस्पिटल जा रही थी। इस दौरान महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी , वह सामान्य दर्द समझ कर थाना परिसर में विश्राम करने बैठी, परंतु प्रसव पीड़ा बढ़ता गया। गर्भवती महिला को दर्द से करहाते देखकर भखारा थाना में कार्यरत महिला सिपाही मदद के लिए आए। देखते ही देखते महिला ने थाना परिसर में ही एक शिशु को जन्म दिया।
 
								 
								 
															 
															 
															 
															 
				 
															

