magarlod में चाय दुकान चलाने वाली महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

टोमन लाल सिन्हा @ मगरलोड। विकासखंड मगरलोड नगर पंचायत मगरलोड के तहसील ऑफिस के सामने चाय दुकान लगाकर अपनी जीवन यापन करने वाली महिला रेशमी साहू पिता निरंजन साहू उम्र 26 वर्ष वार्ड क्रमांक 15 मथुरा नगर मगरलोड निवासी की शाम करीबन 6 बजे अज्ञात युवक द्वारा सिर पर प्राणघातक हमला कर दिया जिससे ग्राम की युवकों द्वारा लहूलुहान हालत में मगरलोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर कीर्ति कवर एवं स्टाफ द्वारा पूरा बचाने का अथक प्रयास किया गया लेकिन सिर से खून अत्यधिक बहने के कारण 26 वर्षीय रश्मि साहू की मौत हो गई महिला नगर पंचायत मगरलोड के वार्ड क्रमांक 15 में निवास करती थी और खिसोरा निवासी शत्रुघ्न साहू नामक युवक का उसकी चाय की दुकान में लगातार आना-जाना रहता था हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है पुलिस तत्काल खिशोरा निवासी शत्रुघ्न साहू को हत्या के संदेह में घेरकर पकड़ने में सफलता प्राप्त की है इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश जगत के निर्देश पर ए एस आई धनीराम नेताम प्रधान आरक्षक गोपी चंद्राकर मनोहर गायकवाड कुणाल साहू ,गोविंदा घृतलहरें का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications