Dhamtari : बरारी गांव में दंतैल हाथी की धमक, ग्रामीणों में दहशत

SHARE:

धमतरी @ संदेश गुप्ता। धमतरी के बरारी गांव में मंगलवार की रात एक दंतैल हाथी के आ जाने से दहशत फैल गई। वन विभाग ने इस हाथी को रेंगा राजा नाम दिया है, जो कुछ समय से आसपास के जंगल मे घूम रहा था, लेकिन रात में ये गांव में घुस गया। इस दौरान हाथी ने एक मकान को तोड़ दिया और वहां रखे करीब 10 बोरा धान को खा गया। रात में ही वन अमला भी गांव में गया और लगातार निगरानी करता रहा। अभी फसल कटाई चल रही है इस लिए किसानों के घरों में धान रखा हुआ है। इसी के लालच में हाथी अब बस्तियों का रुख करने लगे है, वन विभाग ने आस पास के गाँवो को अलर्ट कर दिया है। साथ ही रात में आग जला कर सावधान रहने को कहा गया है।

Join us on:

Leave a Comment