मगरलोड @ टोमन लाल सिन्हा। मगरलोड से 2 किलोमीटर दूर चुचरुंगपुर के पास दो मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर हो गई। दुर्घटना में मुरमुरा निवासी नारायण साहू 62 वर्ष का घटनास्थल में ही मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी श्रीमती अंजलि साहू गंभीर रूपा से घायल हो गई। वहीं सरगोड निवासी नूतन साहू उम्र लगभग 25 वर्ष की हालत चिंताजनक है। सोरिद निवासी देवनारायण बंजारे उम्र लगभग 20 वर्ष भी घायल हुआ है। मगरलोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है घायलों का इलाज
मृतक के पत्नी अंजलि को मगरलोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रिफर किया जा रहा है। वहीं मौके पर मगरलोड पुलिस पहुंच कर दोनों मोटरसाइकिल को बरामद किया है वहीं मगरलोड पुलिस कर रही है जांच