मगरलोड गुरुकुल महाविद्यालय में तंबाकू नियंत्रण पर कार्यशाला, तंबाकू के दुष्प्रभाव पर किया गया जन जागरण

टोमन लाल सिन्हा @ मगरलोड। गुरुकुल महाविद्यालय मगरलोड में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड की स्टॉप डॉक्टर रश्मि बारा, डेंटल सर्जन, छन्नूलाल ठाकुर, उमेश्वर साहू, गीतांजलि साहू एवं रितेश साहू उपस्थित हुए। प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्र छात्राओं को तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई। साथ ही छात्र-छात्राओं से तंबाकू निषेध अधिनियम एवं प्रतियोगी प्रश्न मंच के माध्यम से विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

महाविद्यालय में तंबाकू नियंत्रण हेतु दो प्रतिनिधि लक्षमीसाहू बीए अंतिम एवं देवेंद्र सेन बीएभाग 1 को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर गुरुकुल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एच एल साहू ने डॉक्टर एवं स्टाफ को धन्यवाद देते हुए अपने उद्बोधन में कहां की नशा नाश की जड़ है हमें इससे बचने का प्रयास करना चाहिए इस अवसर पर रेड क्रॉस प्रभारी डॉ एस खान एनएसएस प्रभारी डॉक्टर सुशीला साहू महाविद्यालय के स्टाफ यादराम साहू खिलेश्वर साहू विष्णु मानिकपुरी सुरेंद्र निषाद गेवेंद्र सिन्हा सुखचैन कश्यप एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Notifications