टोमन लाल सिन्हा @ मगरलोड। धमतरी जिला के विकासखंड मगरलोड के ग्राम पंचायत भरदा में अतिक्रमण को हटाने के खिलाफ अनिश्चितकालीन चक्का जाम सोमवार से लगातार सैकड़ों ग्रामीण कर रहे थे जिसमें राहगीरों एवं जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिस पर गुरुवार को पुलिस प्रशासन एवं राजस्व विभाग के सहयोग से कब्जा धारियों को समझाया गया और ग्राम के विकास के लिए सहयोग देने के लिए कब्जा धारियों ने प्रशासन का सहयोग किया ।
कब्जा धारीयों रमेश जोगाराम पीला राम मोतीराम एवली राम राकेश कुमार लोम सिंग ने बताया की इसकी पूर्वज 75 वर्षों से उक्त जमीन पर काबीज है और पंचायत द्वारा मोटी रकम लेकर कब्जा दिया गया है जिसकी शिकायत कब्जा धारियों ने कलेक्टर धमतरी जिला पंचायत धमतरी थाना मगरलोड जनपद पंचायत मगरलोड तहसील मगरलोड में किया है । जिस पर राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी कुरूद सोनल डेविड तहसीलदार मगरलोड एसडीओपी कुरूद कृष्णा पटेल थाना प्रभारी मगरलोड राजेश जगत के द्वारा समझाने के बाद सूझबूझ से कुछ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कब्जा धारियों से कब्जा छुड़ाकर मुख्य रोड में चल रहे चक्का जाम को शालीनता पूर्वक हटाया गया। जिसमें ग्रामीणों ने अधिकारी कर्मचारियों का विशेष सहयोग किया ।
सरपंच श्रीमती गेंदा गजेंद्र ने बताया की पांच एकड़ 10 डिसमिल जमीन है जो घास की जमीन है जिससे भविष्य में ग्रामीणों के सहयोग से जनहित में चर्चा कर उक्त जमीन का सदुपयोग किया जाएगा चक्का जाम लगातार चार दिन होने के कारण आम जनताओ एवं राहगीर में भारी आक्रोश पनप रहा था वहीं गुरुवार सुबह मगरलोड भैंसमुंडी के युवा लड़कों ने चक्का जाम हटाने भरदा पहुंचकर लोगों से चर्चा की जिस पर स्थिति तनावपूर्ण हो गया था।
चक्का जाम को लेकर लगातार राजनीतिक रूप ले रहा था जिस पर प्रशासन के अधिकारियों ने आम जनताओ से सहयोग की अपेक्षा कर रहे थे कब्जा धारियों ने भविष्य में छोड़े गए कब्जा का पट्टा प्रशासन से प्रदान करने की मांग की है इस चक्का जाम को हटाने में एसडीएम सोनल डेविड एसडीओपी कुरूद कृष्णा पटेल मगरलोड थाना प्रभारी राजेश जगत करेली चौकी थाना प्रभारी दीपा केवट केरेगांव थाना प्रभारी संतोष साहू भखारा थाना प्रभारी भरदा सरपंच श्रीमती गेंदा गजेंद्र सैकड़ों ग्रामीणों सहित लगभग 50 पुलिस जवानों का विशेष सहयोग रहा।