महासमुंद @ मनीष सरवैया। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला का जन्मदिवस महासमुंद के कांग्रेस भवन में जोश खरोश के साथ मनाया गया। अमरजीत चावला जी के महासमुंद आगमन पर महासमुंद जिला के खल्लारी विधानसभा,बसना विधानसभा,सराईपाली विधानसभा एवं महासमुंद विधानसभा की समस्त कांग्रेस जनों ने चावला जी के आगमन पर खूब जोरदार आतिशबाजी की एवं फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात नया राजीव भवन में स्वागत भाषण के पश्चात अमरजीत चावला ने केक काटकर एवं मिठाई खिलाकर सभी कांग्रेस जनों का धन्यवाद किया। महासमुंद जिला के चारों विधानसभा से आए हुए कांग्रेसियों ने फूल मालाओं से चावल जी को लाद दिया। अमरजीत चावला ने समस्त कांग्रेस जनों को अपने प्रति प्यार स्नेह एवं लगाव को देखकर सभी कांग्रेसियों को धन्यवाद बोला एवं उन्होंने कहा महासमुंद मेरा गृह क्षेत्र है इसलिए पूरे प्रदेश में संगठन का कार्य करने के पश्चत भी जब भी मुझे मौका मिलता है मै अपनीघर अपने शहर महासमुंद की ओर ओर भाग पड़ता हु। और इस जिला इस शहर से मुझे जितना प्यार अपनापन मिलता है जिससे मुझे प्रदेश स्तर पर कार्य करने के लिए वो प्यार,स्नेह ऊर्जा के रूप में परिवर्तित हो जाता है। जिसके कारण मै और अधिक उत्साह से कार्य करने की प्रेणना मिलती है।और पूरे प्रदेश में संगठन के कार्यों को उत्साह और लगन से कर पता हु। जिसके पश्चात अमरजीत चावला जी वापस राजधानी रायपुर की ओर प्रस्थान कर गए हैं उक्त कार्यक्रम में अमरजीत चावला जी प्रभारी महामंत्री कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ खिलावन बघेल शहर अध्यक्ष,संजय शर्मा प्रभारी महामंत्री,राशि महीलांग नगर पालिका अध्यक्ष, यतेंद्र साहू जनपद अध्यक्ष,लक्ष्मण पटेल जिला पंचायत उपाध्यक्ष,ढेलू निषाद,सोमेश दवे संयुक्त महामंत्री,गुरमीत चावला महामंत्री,मोहित ध्रुव,लक्ष्मी देवांगन,केशव चंद्राकर,प्रदीप चंद्राकर,सुनील चंद्राकर,हर्षित चंद्राकर,सीटू सलूजा,मंजीत सलूजा,इश्तियाक खैरानी,अमन चंद्राकर,राजेंद्र चंद्राकर,डॉ.तरुण साहू,विजय साव,गोविंद साहू,शकील खान,नरेंद्र कौशिक,शकुन चंद्राकर,लता कैलाश चंद्राकर,भूमिका ध्रुव,अन्नू चंद्राकर,माया पांडे,प्रतिभा यदु,राजू साहू,तुलसी साहू,लखन चंद्राकर,मिंदर चावला,मेहुल सूचक,गिरजा शंकर चंद्राकर,अजय नंद,छन्नू साहू,निर्मल जैन,अजय थावाइत,नितेंद्र बैनर्जी,मोती साहू,मनोहर ठाकुर,बसंत चंद्राकर,लीलू साहू,खेमराज ध्रुव,होम सिन्हा,रमन सिंह ठाकुर,गणेश ध्रुव,हंसराज मेश्राम,शुभम बाग,रवि सिंह ठाकुर,सुरेंद्र ठाकुर,संतोष ठाकुर,लोकेश मांझी इत्यादि कार्यक्रम में शामिल रहे।



