मुकेश कश्यप @ कुरुद। ग्राम पंचायत गोजी में मकर सक्रांति के पावन पर्व पर मड़ाई मेला में रात्रि कालीन डांस का महासंग्राम का आयोजन किया गया था जिसमें सामूहिक डांस में अमर ज्योति डांस ग्रुप कचना प्रथम, अक्षरा के फूल मुहरेंगा द्वीतीय LDS डांस ग्रुप रायपुर तृतीय , न्यू किरण डांस ग्रुप तर्रागोंदी चतुर्थ, करिश्मा डांस ग्रुप किरवई गरियाबंद, युगल में राजनंदनी गोंडागांव प्रथम, राम लक्ष्मण गरियाबंद द्वीतीय , पवन हिना रायपुर तृतीय,गोलू एंड छोटू बागबाहरा चतुर्थ ,आर के ब्रदर्स भखारा पंचम। इसी प्रकार एकल में टीना सोनी रायपुर प्रथम ,सूरज निषाद झलप द्वीतीय ,सुहाना निषाद बेलोरा तृतीय, आदिति साहू नवा रायपुर चतुर्थ ,वेदिका सिन्हा मगरलोड पंचम ।

उपरोक्त कार्यक्रम में लगभग 55 प्रतिभागियों ने भाग लिया अगले दिन सुबह 10:00 बजे तक कार्यक्रम चलता रहा और दर्शकों ने अंतिम समय तक कार्यक्रम देखा डांस की महासंग्राम पुलिस ने दर्शकों की काफी भीड़ रही दर्शकों ने पूरा कार्यक्रम का आनंद लिया और अंतिम समय तक वेदर शक्ति के रहेंगे उपरोक्त कार्यक्रम में बतौर अतिथि सूर्यप्रभा जेटीआर जिलाध्यक्ष तपन चंद्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद शारदा साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद प्रमोद साहू उपाध्यक्ष कृषि उपज मंडी ग ग्रुप लीला चंद्राकर जिला अध्यक्ष सरपंच संघ धमतरी मिलन साहू अध्यक्ष युवा कांग्रेस धमतरी धर्मपाल साहू सभापति जनपद पंचायत कुरूद गणेश्वरी का मर्डर ईश्वरी कारक प्रदेश सचिव किसान कांग्रेश, साहू सरपंच सरपंचगन बहुर राम , धनेश्वरी निर्मलकर,कविता चंद्राकार,मनीष साहू,जगतपाल,ईश्वर साहू, डूमेश साहू अध्यक्ष युवा काग्रेस , चुम्मन दीवान पार्षद ,उत्तम साहू पार्षद, राघवेन्द्र सोनी पार्षद, लुकेश्वरी साहू पार्षद धमतरी, तुकेश साहू ,बीरबल मानिकपुरी, योगेश साहू, आदि की उपस्थिति रही।
डांस का महासग्राम के मंच में प्रेस रिपोर्टर पामेश देवांगन को अतिथियों के करकमलों से सम्मान किया।निर्णायक गन ननकु दास वैष्णव, लोमश आदिल, एन आर सार्वा रहे। उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने ग्रामीण पदाधिकारी बरातू साहू,देवलाल पाल , पोखरज साहू ,माखन साहू,शंकर लाल, यशवंत साहू ,अमित चंद्राकार,मुकेश साहू,नरेंद्र साहू,होरिलाल, दुलेश साहू,धर्मेंद्र साहू,भोलाराम,कुलेश्वर, हेमंत,टकेश,संजय,श्यामदेव,रामनाथ, एकेन्द्र,हेमलाल,उत्तम,तुका, धानसिंग,विष्णु,कैलाश, ढाहरू,गोविंद,सुखी, दादु, इगेश्वर,मोहन,लोकेश्वर,सतीश, डेमन,हेमेंद्र,चंद्रप्रसाद,लालजी रहे।संचालन थानेश्वर तारक अधिवक्ता ने किया।
 
								 
								 
															 
															 
															 
															 
				 
															


