धमतरी। सड़क परिवहन मंत्रालय के निर्देशानुसार धमतरी पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तारतम्य में आम जनों को सड़क दुर्घटना से बचाने एवं यातायात नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से आमजनो, स्कूली छात्र-छात्राओं को पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर यातायात सप्ताह के निर्धारित कार्यक्रमों के तहत आज यातायात टीम के द्वारा व्यवसायिक संस्थान इंडियन राईस मिल विनायक एंड गणपति राईस मिल, पूजा राईस मिल में पहुंचकर संस्थान में कार्यरत मजदूरों को यातायात नियमों की जानकारी देकर यातायात जागरूकता पाम्पलेट का वितरण किया गया।
जेसीआई क्लब के सहयोग से शहर के प्रमुख चौक चौराहों में चलने वाले मोटर सायकल चालक जो यातायात नियमों का पालन करते हुए हेलमेट धारण किये हुए थे ऐसे चालकों को प्रोत्साहित करने के लिए गुलाब फूल एवं चाकलेट वितरण किया गया एवं जो मोटर सायकल चालक हेलमेट धारण नही किये थे उन्हे हेलमेट की उपयोगिता बताकर हेलमेट धारण कर वाहन चलाने समझाईश दी गई।
यातायात शिक्षा के तहत डीपीएस स्कूल सांकरा धमतरी एवं नत्थुजी जगताप नगरपालिक निगम स्कूल प्रांगण में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर यातायात नियमों का स्वयं पालन करने व परिजनों को यातायात नियमों की जानकारी देकर नियमों का पालन करने बताकर यातायात जागरूकता पाम्पलेट वितरण किया गया।
उक्त सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक श्री के०देव राजू सउनि०चन्द्रशेखर देवांगन, रामकृष्ण साहू, सुरेश नेताम, मोहन निषाद, नरेन्द्र साहू प्रआर० जितेन्द्र कृदत्त, उत्तम साहू, हेमंत उईके, चमन सिंह, आर० मोह० जुनैद, धर्मेन्द्र जांगड़े, रूद्रनारायण साहू, संजय ठाकुर, चंदन जामदार, चम्पु सोनी, अनिल साहू, संदीप यादव जेसीआई क्लब से समाज सेवक. संस्था सलाहकार संतोष पिजानी, पूर्व अध्यक्ष विकास मोटवानी, अध्यक्ष राजेन्द्र रामरखियानी, सचिव अमित वाधवानी डीपीएस स्कूल सांकरा धमतरी के प्रचार्य वाजपेई जी, शिक्षकगण अजय नामदेव, शैलेन्द्र पवार, गोपाल, रोहित कुमार, अनिल, समीर श्रीवास्तव नत्थुजी जगताप नगरपालिक निगम स्कूल के प्राचार्य अशोक पवार, शिक्षकगण एवं छात्र / छात्राऐं, पीजी कालेज के 15 एनसीसी कैडेट्स का सहयोग रहा।
 
								 
								 
															 
															 
															 
															 
				 
															


