धमतरी। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम अछोटा में राज्य स्तरीय कबड्डी स्पर्धा का आयोजन न्यू स्टार बालाजी क्लब द्वारा किया गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के युवा नेता आनंद पवार ने शिरकत की। उन्होंने सम्बोधन में कहा कि कबड्डी का खेल हमें मर्यादा में रहने की सीख देता है। मर्यादा का ख्याल हमे अपने जीवन मे भी रखना चाहिए, राजनीति हो खेल या अन्य कोई भी मर्यादा की सीमा लांघने पर सिर्फ नुकसान ही होता है। वहीं कबड्डी में जिस तरह आपसी तालमेल के साथ सामूहिक प्रयास से जीत हासिल होती है, उसी तरह परिवार, समाज मे आपसी तालमेल से सामूहिक प्रयास किया जाए तो सफलता निश्चित रहती है। कबड्डी हमारा सांस्कृतिक व पारम्परिक खेल है। पुरखो के समय से हम यह खेल खेलते आ रहे है, गांव में स्पर्धा का आयोजन होने से पारम्परिक खेल के प्रति रुझान बना रहता है, इसलिए आयोजक समिति का प्रयास सराहनीय है। श्री पवार ने आगे कहा कि कोई भी खेल हो हमे खिलाड़ी भावना से खेलना चाहिए, हारने वाले को निराश होने की बजाए कारण ढूंढकर अपनी कमी को दूर करने के प्रयास करना चहिए।

 
								 
								 
															 
															 
															 
															 
				 
															

