धमतरी।अखिल कोटी ब्रह्मांड नायक श्री कृष्ण जी की कृपा प्रसाद से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन ग्राम बिरेतरा में हो रहा है, जहां पर कथा व्यास महाराज पंडित शारदा प्रसाद दुबे जी द्वारा भगवान श्री कृष्ण के कथा का वाचन कर रहे हैं।इस पावन अवसर पर कथा का रसपान करने के लिए विधायक रंजना साहू अपने गृह ग्राम में पहुंची, जहां पर उन्होंने सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण एवं व्यासपीठ को प्रणाम किए व कथावाचक पंडित दुबे जी से आशीर्वाद लिया। कथा ज्ञान अमृत में पंडित शारदा प्रसाद दुबे ने अपने मुखारविंद से समुद्र मंथन की कथा कहते हुए कहा कि देवताओं एवं राक्षसों के द्वारा अमृत प्राप्ति के लिए समुद्र का मंथन किए जिसमें द्रोणांचल पर्वत, शेषनाग व कछुआ का समुद्र का मंथन होने में विशेष योगदान रहा , जब असुर और देवता समुद्र का मंथन करते हैं तो उससे विभिन्न प्रकार की आलौकिक वस्तुएं और देवी देवता निकलती है और अंत में अमृत निकलता है।

 
								 
								 
															 
															 
															 
															 
				 
															

