मुकेश कश्यप @कुरुद । जे अचीवर्स पब्लिक स्कूल कुरुद में बसंत पंचमी पर्व के अवसर पर सरस्वती पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें सभी बच्चों ने पीले रंग के वेशभूषा धारण कर भगवान के भोग के लिए तथा स्वयं के टिफिन में भी पीले रंग के व्यंजन पकवान आदि लेकर आए।बच्चों ने रंग-बिरंगे फैंसी ड्रेस में सबका मन मोहा।बच्चों के द्वारा विविध प्रस्तुतियां भी दी गई ,जिसमें सांस्कृतिक तथा बौद्धिक कार्यक्रम प्रश्नोत्तरी इत्यादि भी आयोजित की गई ।
कार्यक्रम में संस्था के संचालक मनोज चंद्राकर, दिव्या चंद्राकर शिक्षकगण एमआर साहू ,कल्याणी साहू ,आशा मिश्रा, सावित्री सोनी ,डीके साहू ,गज्जू साहू आदि उपस्थित रहे।



