हादसे की स्थिति से निबटने एसडीआरएफ की टीम ने माघी पुन्नी मेला स्थल पर किया मॉक ड्रिल

0 धमतरी और गरियाबंद जिले के अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया अभ्यास
धमतरी। मेला स्थल पर किसी प्रकार की अनपेक्षित घटनाओं से निबटने तथा भीड़ में राहत एवं बचाव कार्य निष्पादित करने के उद्देश्य से शुक्रवार 03 फरवरी को एसडीआरएफ के दल द्वारा जिला प्रशासन धमतरी और गरियाबंद के संयुक्त तत्वावधान में मॉक ड्रिल किया गया।
कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार इस तरह की संभावित घटना से निबटने की पूर्व तैयारी एवं पूर्वाभ्यास त्रिवेणी संगम राजिम के माघी पुन्नी मेला स्थल में मॉक ड्रिल किया गया। उक्त मॉक ड्रिल में एसडीआरएफ , होमगार्ड्स , पुलिस, चिकित्सा, राजस्व एवं अन्य संबंधित विभागों ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया। इस दौरान एसडीआरएफ और होमगार्ड के दल ने लक्ष्मण झूला ब्रिज में कोई हादसा होने के मद्देनजर ब्रिज में फंसे लोगों को नीचे सुरक्षित ढंग से नीचे लेकर आने का प्रदर्शन करते हुए अभ्यास किया। साथ ही टीम के द्वारा संगम स्थल पर नदी में गिरे लोगों को बोट के जरिये बाहर निकालने का भी सफलतापूर्वक अभ्यास किया गया। इसके साथ ही एसडीआरएफ ने अपने सभी संसाधनों, उपकरणों का भी प्रदर्शन किया, जिनका उपयोग विभिन्न आपदाओं के दौरान किया जाता है। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस के जवानों ने भीड़ को नियंत्रित किया। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग द्वारा घायलों का इलाज किया गया। राजस्व विभाग ने पीड़ितों के लिये राहत शिविरों का इंतजाम किया । मॉक ड्रिल के दौरान धमतरी और गरियाबंद के संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे । रायपुर से एसडीआरएफ टीम की प्रभारी अधिकारी होमगार्ड की डिवीजनल कमांडेंट अनिमा कुजूर, धमतरी होम गार्ड कमांडेंट एस के शुक्ला द्वारा मॉक ड्रिल का संचालन किया गया । इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, एसडीएम कुरूद श्री सोनाल डेविड सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

Leave a Comment

Notifications