सुकमा। जिले में जगरगुंडा के पास आज सुबह जवानों व नक्सली के बीच मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हुए हैं. वहीं करीब 7 नक्सली मारे गए हैं. नक्सली हमले में 3 जवानों की शहादत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने घायलों के बेहतर से बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं.
नक्सली मुठभेड़ पर एसपी सुनील शर्मा ने कहा, पीएलजीए नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हुए हैं. कोई भी जवान घायल नहीं हुआ है. सभी जवान सुरक्षित कैंप पहुंच गए हैं. मुठभेड़ में 6 से 7 नक्सली मारे गए हैं. शहीद जवानों को एयरलिफ्ट कर चौपर के माध्यम से जिला मुख्यालय सुकमा लाया गया.