टोमन लाल सिन्हा @ मगरलोड। अंचल के वरिष्ठ साहित्यकार और संगम साहित्य एवं सांस्कृतिक समिति मगरलोड के अध्यक्ष पुनू राम साहू’राज’ को प्रान्तीय छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति रायपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर ‘सर्व सम्मति से मनोनित किया गया है। पिछले बावन वर्ष से छत्तीसगढ़ी भाषा बोली मे कविता, गीत, कहेजी, वार्ता, निबंध और नाटक आदि निरंतर लिख रहे – पुनू राम साहू ‘राज’ की अनेक रचनाएं प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं मे प्रकाशित और आकाशवाणी से भी प्रसारित हो चुके हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ी मे ही सन् 2002 मे छत्तीसगढ़ी कहावतों, व मुहावरों के शब्दार्थ और संदर्भ पर ‘हाना’, सन 2006 मे छत्तीसगढ़ी गीत, कविता संग्रह, सन् 2008 मे अंचल के स्वाधीनता सेनानियों पर केन्द्रीत ‘सुराज 1 के सिपाही, सन 2010 में छत्तीसगढ़ी नाटक ‘लमसेना’ और सन 2010 मे ही कर्मा माता के खिचरी’ नामक कहानी आदि पुस्तकें छप चुकी है। पिछले वर्ष ही छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा इत्तीसगढ़ी साहित्य सृजन एवं लोक कला संस्कृति सेवा के लिए प्रदेश के मुख्य मंत्री माननीय भूपेश बघेल के हांथों गरिमा पूर्ण सम्मान भी प्राप्त हो चुका है। इस तरह राज जी की साहित्य सृजन सेवा और लोक कला संस्कृति सेवा यात्रा ‘आज भी अर्थात 75 वर्ष आयु के दौरान भी निरंतर जारी है। इसी कड़ी मे प्रान्तीय इतीसगढ़ी साहित्य समिति रायपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाये जाने को एक गौरवपुर्ण उपलब्धि मानते हुए संगम साहित्य एवं सांस्कृतिक समिति के संरक्षक जे. आर. साहू,उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सरल,नोहर साडू अधमरहा व सचिव आत्माराम साहू, लालेश्वर सिन्हा, चिन्ताराम पुजारी, पल्टनराम साहू सीख, अशोक कुमार साहू, भोलाराम सिन्हा, अनीता गौर,उषा किरण ‘निर्मलकर, शांतूराम साहू, अशोक पटेल, टामेश्वर ठाकुर, देवनारायण निषाद तुमन साहू, लखन लाल साहू, टी. एल. सिन्हा, यशवंत साहू, डुमन लाल ध्रुव कंडे कामताप्रसाद साहू और पूरन कोशले आदि ने बधाई दी है।