धमतरी। जिले नगरी ब्लॉक के रिहायशी इलाके में उस समय सनसनी फ़ैल गया। जब एक घर के सामने अजगर सांप का बच्चा निकलकर वहां मंडराने लगा। लोगों ने इसकी जानकारी वन अमले को दी। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसे रेस्क्यू किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार; यह घटना नगरी के बरगद चौक की है। यहां अनवर रजा के मकान के सामने अजगर का बच्चा निकलकर वहां घुमने लगा। इससे आसपास के लोग काफी दहशत में आ गए। आनन-फानन में लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। इसके डिप्टी रेंजर ओपी चंदनिया मौके पर पहुंचे और उसे रात में ही रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया। आशंका जताई जा रही है कि आस-पास अजगर का पूरा कुनबा है। इससे लोगों में भय का माहौल है।




