mahasamund : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में किया गया खेलों का आयोजन

SHARE:

महासमुंद @ मनीष सरवैया। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार एवम् कलेक्टर महासमुंद श्री निलेश कुमार क्षीरसागर के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं के लिए खेलों का आयोजन खेल एवम् युवा कल्याण महासमुंद द्वारा 4 मार्च को तुमगांव, महासमुंद में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष नगर पंचायत तुमगांव श्री राकेश चंद्राकर एवम् एल्डरमैन श्री हर्ष शर्मा, पार्षद गजेंद्र साहू, जिला खेल अधिकारी श्री मनोज धृतलहरे, आयोजन प्रभारी डॉ. सुनील कुमार भोई, व्याख्याता दिलहरन प्रसाद बंजारे उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा सरस्वती मां की पूजा अर्चना कर 100मीटर दौड़ से आयोजन की शुरुवात किया गया, अध्यक्ष नगर पंचायत तुमगांव राकेश चंद्राकर ने उपस्थिति खिलाड़ियों एवम नागरिकों को संबोधित करते हुए जीवन में अच्छे कार्य कर अपनी पहचान बनाने, बड़े मुकाम पर पहुंचने मेहनत कर सफल होने, अच्छे प्रदर्शन करने एवम् अच्छे कार्य की सराहना करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। अतिथियों द्वारा विजेता प्रतिभागियों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया एवम सभी महिला प्रतिभागियों को व्यक्तिगत पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया। खेल प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर गीतांजली साहू भोरिंग, द्वितीय मानसी साहू तुमगांव एवं तृतीय पेरोज साहू तुमगांव रही। खो खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भोरिंग, द्वितीय स्थान सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यामिक विद्यालय तुमगांव एवम् तृतीय स्थान बागबाहरा रहीं। आयोजन में तुमगांव, कुकराडीह, अछोली, कुहरी, जोबा, कौवाझर, बेलर, कस्तुरबोड, बिहाझर, सिमगांव, अरण्य, बागबाहरा के प्रतिभागी शामिल रहें। महिला अतिथियों में अध्यक्ष निषाद समाज श्रीमती प्रमिला निषाद, जनपद सद्स्य श्रीमती डोमरौतीन साहू, उप सरपंच अरण्य रेवती ठाकुर, पंच सिमगांव ईश्वरी निषाद, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भागवती साहू उपास्थित रहें। आयोजन को सफल बनाने में सहयोगी निर्णायक जगदीश धीवर, देवाशीष साहू, हीरू साहू व्यायाम शिक्षक एकलव्य आवासीय विद्यालय, डॉ. सुनील कुमार भोई व्यायाम शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरिंग का सहयोग रहा। मंच संचालन एवम् आभार व्यक्त खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने किया।

Join us on:

Leave a Comment

और देखें