धमतरी @ मुकेश कश्यप। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबु छोटे लाल श्रीवास्तव शासकीय महाविद्यालय धमतरी के विधि विभाग के एल. एल. बी. प्रथम एवं द्वितीय के छात्र-छात्राओ द्वारा एल. एल. बी. तृतीय वर्ष के लिए विदाई समारोह का आयोजन 16 अप्रैल को किया गया था| जिसमें विधि विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. दुर्गेश प्रसाद की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। विभागीय अध्यक्ष ने सभी छात्र छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए एल एल बी अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओ को आने वाली भविष्य के लिए मार्गदर्शन किया तथा शुभकामनाएं दी। जिसमें अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को पेन डायरी देकर सम्मानित किया गया जिसमें गोविंदा गंजीर , रीना घोघरे, विनिता, आलोक,तेजस्वी सोनकर, सागर, रुपाली , साक्षी साहू, दिपिका गोस्वामी, सतीश सिन्हा मोहिनीश राजपूत, कुलेश्वर रजक, हेमचरण, प्रियंका दुग्गड, गुंजन दुग्गड, शुभम यदू, सुधीर, रविन्द्र, युवराज, दामिनी, डेविश, अशुल, काव्या, वैशाली, होमेन्द, यश, रेणु, टिकेश्वरी, सनी एवं बड़ी संख्या में एलएलबी के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे | एवं एलएलबी द्वितीय वर्ष के छात्र साक्षी साहू ने आभार व्यक्त किया |




