नक्सलियों ने जारी किया पर्चा, विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर हमला करने की बात को लेकर क्या कहा, पढ़िए

बीजापुर। विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर हुए हमले को लेकर नक्सलियों ने पर्चा जारी किया है। नक्सलियों ने नेताओं पर हमला करने की बात का खंडन किया है। पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी के प्रवक्ता मोहन ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि कोई राजनेता उनके निशाने पर नहीं था, बल्कि पुलिस जवानों का काफिला समझकर फायरिंग की गयी थी। माओवादी नेता ने कहा टीसीओसी के तहत हमला किया गया था। इस हमले में उनके निशाने पर कोई राजनेता नही था। माओवादी नेता ने पर्चा फेंककर आरोप लगाया है जनवरी माह से TCOC चल रहा है। इस दौरान जवानों ने कई फर्जी गिरफ्तारी और फर्जी मुठभेड़ों को अंजाम दिया है। इसी के खिलाफ ये हमला किया गया था।

Leave a Comment

Notifications