महासमुंद @ मनीष सरवैया । शनिवार की शाम तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश और ओला गिरने की वजह से फसलों को नुकसान होने की जानकारी मिलने पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम भावा पहुंच कर किसानों से चर्चा की। बाद इसके संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने प्रभावित किसानों को राहत दिलाने राजस्व अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे। इससे फसलों को नुकसान पहुंचा है। पटेवा क्षेत्र के प्रवास पर पहुंचे संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर को इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने ग्राम भावा पहुंचकर किसानों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान किसानों ने बताया कि बेमौसम बारिश व ओले गिरने से फसलों को नुकसान पहुंचा है। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने राहत दिलाने राजस्व अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाउलाल चंद्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय शर्मा सहित मदनलाल पटेल, हेमलाल पटेल, दुकालू ध्रुव, जगमोहन पटेल, नाहुकराम साहू, द्वारपाल ध्रुव, मोहन पटेल, तिलकराम सेन, कन्हैयालाल केवर्त, मोहन चौहान, घासूराम दीवान आदि मौजूद रहे।
Nidhan : आशा ताई ठोकने
Hamar Dhamtari
मंत्रिपरिषद की हुई बैठक, लिए गए कई निर्णय
Hamar Dhamtari
गणतंत्र दिवस समारोह का गरियामय होगा आयोजन
Hamar Dhamtari