धमतरी @ संदेश गुप्ता। धमतरी में ऑटो चालक हत्याकांड के सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से हत्या में इस्तेमाल हथियार और बाइक भी जब्त कर लिया गया है। वारदात के 3 दिन बाद ही आरोपियों का पकड़ा जाना पुलिस की अहम कामयाबी कही जा सकती है।
धमतरी शहर के कारगिल चौक में बीते 21 अप्रैल को हथियारों से लैस 5 युवकों ने ऑटो चालक योगेश नेताम पर जानलेवा हमला किया था। हमले में घायल योगेश को फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नही बच सकी थी । योगेश की मौत से 21 अप्रैल की रात ही तनाव उपज गया था। मृतक के परिजनों ने अस्पताल और कोतवाली थाने के बाहर हंगामा किया था। इतना ही नही 23 अप्रैल को घड़ी चौक पर चक्का जाम कर दोषियों को फांसी देने की मांग की। साथ ही धमतरी एसपी कें खिलाफ़ भी जमकर नारेबाजी की थी।
पुलिस ने बताया कि मृतक और आरोपियों के बीच पुरानी रंजिश थी। इनके बीच पहले भी मारपीट हो चुकी है। वारदात का मुख्य आरोपी गणेश राजपूत आदतन अपराधी बताया जा रहा है जो अभी भी जमानत पर है।
पकड़े गए आरोपियों में गणेश राजपूत, वेदप्रकाश प्रकाश, प्रतीक राव, भूपेन्द्र साहू संजय सोनकर शामिल है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।