बागबाहरा @ मनीष सरवैया । खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के व्यवसायिक नगर बागबाहरा में विगत दिनों मगधा यादव समाज के तत्वाधान से करियर गाइडेंस एवं सेमिनार का आयोजन स्थानीय टाउन हाल में छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
वही इस कैरियर गाइडेंस सेमिनार में विशेष अतिथि के रूप में महासमुंद कलेक्टर निलेश कुमार क्षीर सागर, डी एफ ओ पंकज राजपूत, जिला पंचायत सीईओ एस आलोक, वी रमेश रेड्डी, बागबाहरा वन अधिकारी विकास चंद्राकर, एस डी एम एस के टंडन जनपद सीहोर फकीर चंद पटेल, तहसीलदार प्रेम साहू, नायब तहसीलदार कुसुम प्रधान, चिकित्सा अधिकारी डॉ योगांक चंद्राकर, डॉ गरिमा यादव, रिवर डेल वर्ल्ड स्कूल से के रविंद्र तिवारी, जिला समन्वयक नवकिरण अकादमी महासमुंद ईश्वर चंद्राकर, गोविंदा चंद्राकर कमलेश यादव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना से प्रारंभ हुई तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों के द्वारा खल्लारी विधानसभा क्षेत्र समेत समोसे महासमुंद जिले के निवासरत युवाओं व विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी जानकारी दी गई।
बता दें इस सेमिनार का आयोजन का मुख्य उद्देश्य राज्य प्रशासनिक सेवा सहित अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में प्रतिभागी बनने के इच्छुक विद्यार्थियों को विभिन्न परीक्षाओं के संबंध में जानकारी दी गई तथा करियर गाइडेंस भी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से लखबीर सिंह छाबड़ा यशवंत जिंदल समीर खान सुंदर यादव हरिशंकर यादव राजेश यादव प्रदीप यादव शरद हंसराज दौलत यादव मनोहर यादव सुरेंद्र यादव देवेंद्र यादव उमेश यादव भैया राम यादव दशरथ यादव राम सिंह यादव दुर्गा सागर ओम प्रकाश साहू सहित बड़ी संख्या में मगधा यादव समाज के पदाधिकारी गण व सदस्य सहित बड़ी संख्या में विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे परीक्षार्थी व विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।
