Bagbahra : आर्म रेसलिंग के विजेता प्रतिभागियों ने संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव से की मुलाकात

बागबाहरा @ मनीष सरवैया । राज्य स्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता 2023 के विजेता प्रतिभागियों ने आज छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव से मुलाकात की इस दौरान संसदीय सचिव श्री यादव ने उक्त प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
बता दे विगत दिनों भिलाई दुर्ग में आयोजित बीसवीं राज्य स्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया गया था आर्म्रेसलिंग प्रतियोगिता जिसे सामान्य भाषा में पंजाब कुश्ती भी कहा जाता है उसमें खल्लारी विधानसभा क्षेत्र में निवास कर रहे विभिन्न खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और विभिन्न केटेगरी में गोल्ड मेडल जीते हुए विधानसभा क्षेत्र सहित समूचे जिले का नाम रोशन किया। जिनमें प्रमुख रूप से 45 किलो की कैटेगरी में ग्राम मुंगासेर निवासी प्रियंका पटेल ने जूनियर प्रतियोगिता में प्रथम गोल्ड मेडल हासिल किया वही मेघा पटेल ने 55 किलो वर्ग की जूनियर आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया ।साथ ही अनवर पुर निवासी थानेश्वर पटेल ने 60 किलो सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए सिल्वर मेडल को अपने नाम किया। अनवरपुर के ही निवासी खिलावन पटेल ने सीनियर 55 किलो के वर्ग में तृतीय स्थान अर्जित करते हुए ब्रोंज मेडल पर कब्जा जमाया। इन्हीं की तरह रेखराम, विनय पटेल रोशन पटेल ने भी विभिन्न वर्गों में अपना पराक्रम दिखाते हुए स्थान अर्जित किया। उक्त उपलब्धियों को अर्जित कर आज वे छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव से मुलाकात करने पहुंचे जहां संसदीय सचिव श्री यादव ने उन्हें सम्मानित किया।
बता दे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजयि प्रतिभागी प्रियंका पटेल मेघा पटेल तथा थानेश्वर पटेल का चयन आने वाली नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ है।जो कि जम्मू-कश्मीर में 22 से 26 मार्च के दौरान आयोजित होगी ।उसमें यह खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे । जिसके लिए संसदीय सचिव श्री यादव ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके उत्तरोत्तर वृद्धि तथा प्रतियोगिता में जीत की कामना की।

Leave a Comment

Notifications