mahasamund : सेन समाज के भवन का संसदीय सचिव ने किया लोकार्पण

महासमुंद @ मनीष सरवैया । संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम पंचायत मचेवा में सेन समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सामाजिक भवन बनने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने में सुविधा हो सकेगी।आज मंगलवार को ग्राम पंचायत मचेवा में कन्नौजे नाई सेन समाज परिक्षेत्र महासमुंद द्वारा सामुदायिक भवन का लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाउलाल चंद्राकर, गंगाराम सेन, टेकराम सेन, किशन देवांगन, सुखदेव साहू, महेंद्र साहू, किरण धृतलहरे, अजय थवाईत मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने पूजा-अर्चना पश्चात सामुदायिक भवन का लोकर्पण किया। इस दौरान अपने संबोधन में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि सेन समाज के पदाधिकारियों ने सामाजिक भवन की मांग की थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए विधायक निधि से राशि दी गई। बाद इसके आज मंगलवार को सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन निर्माण होने से सामाजिक बैठकों व अन्य सामाजिक कार्यों के आयोजन में सुविधा होगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दाउलाल सेन, पुरूषोत्तम सेन, लखनलाल सेन, रेवाराम ठाकुर, महेंद्र सेन, मीनू सेन, शारदा प्रसाद सेन, तुलसीराम सेन, सुधेराम सेन, द्वारिका सेन, रामकुमार सेन, गायत्री सेन, ईश्वरी सेन, देवेश्वरी सेन, शुभम सेन, दिपेश सेन सहित बड़ी संख्या में सामाजिक लोग मौजूद रहे।

सार्वजनिक प्याउ का संसदीय सचिव ने किया शुभांरभफोटो-प्याउ घर
संसदीय सचिव व भारत स्काउट गाइड के मुख्य राज्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने आज मंगलवार को भारत स्काउट-गाइड महासमुंद द्वारा बीटीआई रोड में संचालित सार्वजनकि प्याउ का शुभांरभ किया। भ्इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत स्काउट-गाइड जिला ईकाई उल्लेखनीय कार्य संपन्न कराकर प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड मानवता व देशप्रेम का मार्ग है। इससे जुड़कर छात्र-छात्राएं संस्कारवान बनने के साथ ही समाजहित में कार्य करने में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने समाज में अपनी नैतिक एवं सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए समाज उत्थान में योगदान देने का आव्हान किया।

Leave a Comment

Notifications