
कुरुद @ मुकेश कश्यप। भाजपा सिर्री मंडल द्वारा प्रधानमंत्री यशस्वी नरेन्द्र मोदी के 100 वां एपीसोड “मन की बात” कार्यक्रम को यादगार बनाने मुख्यालय बाज़ार चौक सिर्री मे आयोजन किया जायेगा, व्यापक तैयारियों के साथ कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अजय चन्द्राकर को सिर्री को उपतहसील का दर्जा दिलाने के लिए नागरिक अभिनंदन किया जायेगा। प्रदेश भाजपा एवं ज़िला भाजपा के निर्देशन में कुरूद विधानसभा के सभी मंडलों एवं सभी बुथों में 100 वां एपीसोड मन की बात कार्यक्रम किया जायेगा। वहीं भाजपा सिर्री मंडल मुख्यालय मे प्रधानमंत्री जी के 100 वें एपीसोड मन की बात कार्यक्रम को हज़ारों की संख्या में सुनने के लिए आयोजकों द्वारा तैयारी किया जा रहा है।
इसके तहत सिर्री के समरसता भवन मे भाजपा मंडल बैठक आहुत किया गया, जिसमें भव्यता के साथ इस आयोजन को करने का निर्णय लिया गया, कार्यक्रम के पश्चात उसी मंच मे सिर्री को उप तहसील का दर्जा दिलाने वाले विधायक अजय चन्द्राकर का कार्यक्रम में नागरिक अभिनंदन भी किया जायेगा।
इस अवसर पर आयोजकों द्वारा कार्यक्रम को भव्यता से कराने के लिए सिर्री के हर वार्डों में एवं उप तहसील क्षेत्र के ग्रामो में आमंत्रण बाँटकर कार्यकर्ताओं को बुलाने के लिए निर्णय लिया गया और आज से ही प्रत्येक वार्डों मे आमंत्रण पहुँचाने एवं प्रचार प्रसार कर तैयारी प्रारंभ किया गया, बैठक में मुख्य रूप मंडल के प्रभारी भानु चन्द्राकर, मंडल संयोजक गौकरण साहु, मंडल अध्यक्ष पुष्पेन्द्र साहु, जनपद सदस्य लोकेश साहु, पूर्व मंडी अध्यक्ष झागेश्वर ध्रुव, ग्राम पटेल सालिकराम साहु, पूर्व सरपंच रति धनेश बंजारे, युवा मोर्चा अध्यक्ष त्रिलोचन साहु, भाजपा कार्यक्रम प्रभारीगण सितेश सिन्हा, तेजराम साहु, डा. कुंभकार सहित सिर्री के वार्डों के जनप्रतिनिधिगण, प्रभारीगण महिला मोर्चा के कार्यकर्तागण, अन्य ग्रामों के बुथ अध्यक्ष एवं मंडल के पदाधिकारीगण, समस्त मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारीगण सम्मिलित हुए।