रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना के 27 नए मरीज सामने आए है । जबकि 58 मरीज स्वस्थ हो गए है।
प्रदेश में कोरोना के जो नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 8, बालोद से 2, बेमेतरा से 1, रायपुर से 1, बलौदाबाजार से 6, बिलासपुर से 1, सरगुजा से 2, सूरजपुर से 1, जशपुर से 1, दंतेवाड़ा से 1, कांकेर से 2, बीजापुर से 1 मरीज शामिल है।
प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 11 लाख 87 हजार 546 हो गई है। जिसमें से 156 एक्टिव मामले है। वहीं 11 लाख 73 हजार 202 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जबकि इस वायरस से राज्य में अब तक 14188 मरीजों की मौत हो चुकी है।




