संसदीय सचिव ने किया रायपुर कलेक्टर के साथ नेशनल हाईवे को लेकर महत्वपूर्ण निरीक्षण

SHARE:

नेशनल हाईवे अधिकारी एवं ठेकेदार को निर्देश टाटीबंध रिंगरोड ओवरब्रिज को जल्द शुरू करें – विकास उपाध्याय

रायपुर । संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने आज शाम रायपुर कलेक्टर के साथ महत्वपूर्ण निरीक्षण किया। रायपुर कलेक्टर के साथ में टाटीबंध पहुँचकर निर्माणाधीन रिंगरोड ओवरब्रिज का निरीक्षण किया जहाँ वर्तमान में बहुत धीमी गति से हो रहे कार्य को लेकर नेशनल हाईवे के अधिकारी एवं ठेकेदार को कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने निर्देशित किया है। वहीं कलेक्टर के साथ रिंग रोड नं.01 नेशनल हाईवे से पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के इन्द्रप्रस्थ को जोड़ने के लिए प्रस्ताव एवं रिंग रोड नं.01 के पास अग्रोहा सोसायटी से लगे पेट्रोल पम्प पर तकनीकी दृष्टिकोण रखकर सर्विस रोड को नेशनल हाईवे से जोड़ने का प्रस्ताव रखा गया। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय लोक निर्माण विभाग के नेशनल हाईवे के निर्माणाधीन कार्य पर काफी समय से आला अधिकारियों को निर्देशित करते आ रहे हैं एवं समय-समय पर उन्हें अपने आड़े हांथो लेकर कार्य जल्द पूर्ण कराने प्रयासरत् रहे हैं। काफी लंबी अवधि से निर्माण हो रहे टाटीबंध ओवरब्रिज को लेकर आज वे नेशनल हाईवे के अधिकारी एवं ठेकेदार के साथ निरीक्षण करने पहुँचे एवं नेशनल हाईवे से नजदीकी कुछ स्थानों जैसे इन्द्रप्रस्थ एवं अग्रोहा सोसायटी के मार्गों को नेशनल हाईवे से जोड़ने का प्रस्ताव रखा एवं कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने वहाँ उपस्थित अधिकारी एवं ठेकेदारों को निर्देशित किये। इस दौरान उनके साथ रायपुर कलेक्टर, नेशनल हाईवे अधिकारी एवं ठेकेदार उपस्थित रहे।

Join us on:

Leave a Comment

और देखें