जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति धमतरी में आवेदन 20 जून तक आमंत्रित
धमतरी। जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार, बेरोजगारी भत्ता प्राप्त युवक-युवतियों को छ.ग. परिवहन विभाग के तहत संचालित इंस्टीट्यूट ऑफ ड्रायविंग एंड ट्रेफिक रिसर्च के जरिए दो पहिया, चार पहिया, हल्के एवं भारी वाहन चलाने का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण राजधानी रायपुर स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में दिया जाएगा। कार्यपालन अधिकारी, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित धमतरी ने बताया कि इसके लिए लर्निंग लायसेंसधारी अनुसूचित जाति वर्ग इच्छुक अभ्यर्थी कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 48 में स्थित जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति में सम्पर्क कर आगामी 20 जून तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।




