मंत्री कवासी लखमा पहुंचे मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर के निवास,कार्यकताओं से की भेंट

SHARE:

कुरूद। छत्तीसगढ़ के कद्दावर कांग्रेसी नेता बस्तर टाइगर छग कैबिनेट मंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री माननीय कवासी लखमा जी का बस्तर से रायपुर प्रवास के दौरान कुरुद में कृषि उपज मंडी समिति कुरूद के अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर एवं जिला पंचायत धमतरी कृषि सभापति तारिणी चन्द्राकर के निवास स्थान पर रुककर कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर, स्थानीय नेताओ के साथ भेंट मुलाकात करके शासन के अनेकों कार्ययोजनाओं को सामने रखा,उन्होंने कहा कि छग के सीएम भूपेश बघेल के काम काज से जनता, किसान, व्यापारी गण आज जितनी कमा रहे है आज तक किसी भी राज्य में इतना पैसा किसानों के नही आता जितना छग के किसानों को आता है, आज प्रदेश के अनेकों कार्यों को उल्लेख करते हुए कार्यकताओं में जोश भरा और आने वाले समय ने विधानसभा चुनाव में जोर-शोर से प्रचार करके फिर से भूपेश बघेल की सरकार आने का संदेश भी दिया।कवासी जी ने कहा अब की बार 75 पार, उन्होंने सभी कार्यकताओं की हर बात को गौर से सुना एवं सरकार की काम काज का लाभ लेने का अपील भी किया।
इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधि में जिला पंचायत सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकर, ब्लाक अध्यक्ष आशीष शर्मा, नगर पंचायत पार्षद रजत चन्द्राकर, ब्लाक उपाध्यक्ष जितेंद्र जोशी,महामंत्री महिम शुक्ला, चन्द्रप्रकाश देवांगन, पंकज जोशी, अशोक साहू, संतोष प्रजापति,वैभव चन्द्राकर, लेखराम साहु, सौरभ पाल, गुरुदेव महिलाप, सतीश निर्मलकर सहित क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Join us on:

Leave a Comment