कुरूद @ मुकेश कश्यप । स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय एवं शासकीय बालक शाला कुरुद के जनभागीदारी समिति सदस्य व नगर के जनप्रतिनिधि नगर पंचायत सभापति मनीष साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आज कहा कि वर्तमान में गर्मी की भीषणता रौद्र रूप में जारी है। वह अपने शबाब पर है।आज आम जिंदगी हलाकान है,ऐसे में 16 जून से स्कूलों को प्रारम्भ करने से नन्हे-मुन्हे बच्चों के स्वास्थ्य में विपरीत प्रभाव पड़ सकता है ।अतः शिक्षा विभाग को चाहिए कि वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते बच्चों के हित मे कम से कम एक सप्ताह के लिए स्कूल के खुलने के समय को आगे बढ़ाया जाए।




