कुरूद में भाजपा आईटी सेल एवं बीएलए -2 की हुई बैठक, विधायक अजय चंद्राकर ने कहा – केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों को जनता के बीच पहुंचाना होगा

SHARE:

धमतरी। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार पर ज्यादा फोकस कर रही है. इसके लिए वह सोशल मीडिया वॉरियर्स तैयार कर रही है. चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा बैठक कर पदाधिकारियों से चर्चा करना शुरू भी कर दिया है।बीजेपी सोशलमिडिया रायपुर संभाग प्रभारी ने प्रमोद सिंह नें बताया कि सोशल मीडिया संचार के माध्यमों में अपनी अहम भूमिका निभा रही है।सोशल मीडिया विभाग में काम करने वाले सभी पदाधिकारी सोशल मीडिया वॉरियर हैं।आगे उन्होने चुनाव में चार बिंदुओ से बचते हुए विपक्ष पर हावी होने की बात कही।प्रदेश कार्यालय प्रभारी सोशल मिडिया अभिजीत पांडे नें अपने उद्बोधन में भाजपा छत्तीसगढ़,राष्ट्रीय स्तर के पेज और अपने विधायक से सोशल मिडिया से जुड़कर लाइक शेयर बढ़ाने की बात कही।

इस दौरान प्रमुख वक्ता के रुप में उपस्थित विधायक अजय चंद्राकर नें कहा केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों सहित पार्टी की गतिविधियों और कार्यक्रमों को बूथस्तर तक जनता के बीच पहुंचाना होगा।वहीं बैठकों में कार्यकर्ताओं को बताया जा रहा है,कि सोशल मीडिया का उपयोग कहां-कहां और किस तरह करना है।

Join us on:

Leave a Comment