अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार

धमतरी। अवैध शराब के साथ आरोपी को केरेगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4 लीटर देशी महुआ शराब जब्त किया है। जिसकी कीमत 400 रुपये बताई जा रही है। वहीं 200 रुपये नगद भी जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1) ख आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना केरेगांव क्षेत्रांतर्गत पेट्रोलिंग जुर्म जरायम के पतासाजी के दौरान अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले व्यक्तियों के ऊपर कार्यवाही की गई। ग्राम मोहल्लाई के जितेंद्र कुमार नागरची को ग्राम मोहल्लाई से एकलव्य स्कूल जाने के रास्ते में आम जगह पर अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करते पुलिस ने पकड़ा। उसके पास से प्लास्टिक जरकिन में करीबन 4 लीटर देसी महुआ शराब एवं बिक्री रकम 200 नगद जब्त किया। थाना केरेगांव के अपराध क्रमांक 38/2023 धारा 34(1) ख आबकारी एक्ट के तहत आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications