बीज, खाद एवं कीटनाशी के कालाबाजारी रोकने की गई कार्रवाई

धमतरी। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी द्वारा जिले में कृषि आदान सामग्री बीज, रासायनिक उर्वरक एवं कीटनाशी की उपलब्धता कराने हेतु जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर निरीक्षण दल गठित किया गया है, जो कि जिले के सहकारी एवं निजी विक्रय परिसरों में लगातर निरीक्षण कर रहा है। उप संचालक कृषि ने बताया कि दल द्वारा आज 160 उर्वरक विक्रय परिसरों, 50 कीटनाशी विक्रय परिसर और 28 बीज विक्रय परिसर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पायी गई कमी हेतु संबंधित मेसर्स को कारण बताओ नोटिस देकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

जिले में एवन कृषि संसार, शर्मा बीज भण्डार, स्वास्तिक कृषि केन्द्र, मधु कृषि केन्द्र, अंकित ट्रेडर्स एवं धमतरी कृषि केन्द्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मेसर्स धमतरी कृषि केन्द्र धमतरी में जैविक उत्पाद की कालातीत औषधि पाई गई, जिसे सील कर जब्ती किया गया। इसी तरह मेसर्स मधु ट्रेडर्स धमतरी में जैविक उत्पाद फीनोक्साप्रोप, बाइफेंन्थरीन एवं पेन्डीमेथरीन की कालातीत औषधि पाई गई, इसे जब्ती कर कार्यवाही की जा रही है और संबंधित मेसर्स को कारण बताओ नोस्टि जारी कर कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment

Notifications