महासमुंद @ मनीष सरवैया। महासमुंद विकास खंड के ग्राम नवागांव में एक चौकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। 35, 40 से काबिज खसरा नंबर 687 जमीन पर किसान के खेत में कुछ ग्रामीणों ने एक राय होकर खेत में मवेशी छोड़ देने से किसान द्वारा लगाए गया, धान की खेती पूरी तरह बर्बाद हो गई है। किसान परिवार ने कलेक्टर से शिकायत कर न्याय की मांग की है।
महासमुंद विकास खंड के ग्राम पंचायत नवागांव की है जहां भोजराम सतनामी पिता उधोराम सतनामी वर्षो से निवास करता है। भोजराम ने गांव के शासकीय जमीन पर आज से 30, 40 साल पहले कब्जा कर कब्जे वाली जमीन पर खेती करता आ रहा है। किसान के पास अपने जिवको पार्जन के लिए किसानी बस है। उसी जमीन पर नवागांव के कुछ ग्रामीणों की नजर है। कुछ ग्रामीणों ने एक राय होकर कुछ गांव वालों को भड़का कर किसान भोजराम सतनामी द्वारा बोए फसल पर मवेशी छोड़ दिया गया। मवेशियों ने किसान द्वारा लगाए धान के पौधों को खा कर नष्ट कर दिया है।