
धमतरी। श्रमिकों के पंजीयन, नवीनीकरण, संशोधन और मतदाता जागरूकता के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जिले में श्रम विभाग द्वारा विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि धमतरी के लोहरसी, कुरूद के मंदरौद और मगरलोड के खिसोरा में 02 अगस्त को शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में श्रम विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ मतदाताओं को मतदान का महत्व, मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित और ईवीएम और वीवीपैट के संबंध में जानकारी दी जाएगी।