धमतरी। धमतरी. ग्राम अछोटा में आदिवासी समाज जवरगांव मुड़ा द्वारा समाजजनों एवं परिक्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों की बैठक आहूत की गई,इस बैठक का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बरारी में आदिवासी भवन हेतु 10 लाख रुपये की स्वीकृति मिलने पर की गई थी,युवा नेता आनंद पावर से मिलकर ग्राम अछोटा के ग्रामवासियों ने आदिवासी समाज की इस मांग पर उनसे चर्चा की एवं मुख्यमंत्री तक अपनी यह बात पहुँचाने का आग्रह किया,युवा नेता आनंद पवार ने मुख्यमंत्री निवास जाकर इस मांग को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से साझा किया,जिस पर मुख्यमंत्री ने इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए,ग्राम बरारी के आदिवासी भवन हेतु 10 लाख रुपये प्रदान किए,उन्होंने उनके इस मांगपत्र पर तुरंत 10 लाख रुपये की स्वीकृति लिखकर हस्ताक्षर किए,उनके कार्यकाल द्वारा तत्काल प्रभाव से इसे संबंधित विभाग को प्रेषित कर दिया गया।युवा नेता आनंद पवार ने यह जानकारी व्हाट्सएप के माध्यम से ग्रामवासियों को साझा की,जानकारी मिलने के बाद ग्रामवासियों में हर्ष व्याप्त हो गया और उन्होंने मिलकर तय किया कि वे युवा नेता आनंद पवार को धन्यवाद ज्ञापित करने अपने गांव बुलाएंगे।इसी तारतम्य में इस बैठक का आयोजन किया गया था।अपनी इस मांग के पूरा होने पर क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं युवा नेता आनंद पवार को धन्यवाद ज्ञापित किया।इसके साथ ही ग्राम तेलीनसती के आदिवासी समाज द्वारा भी आदिवासी भवन हेतु राशि की मांग की गई थी,ग्राम वासियों ने भी युवा नेता आनंद पवार से अपनी इस मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आग्रह किया था,युवा नेता आनंद पवार ने मुख्यमंत्री से इस मांग पर भी चर्चा की,जिसपर मुख्यमंत्री ने ग्राम तेलीनसती में आदिवासी भवन हेतु 5 लाख रुपये की स्वीकृति दी।
