धमतरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश और स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में जिले में अनेक स्वीप गतिविधयां चलाई जा रहीं हैं। इसी कड़ी में कलेक्टोरेट के पीछे स्थित शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय की कक्षा नवमीं एवं दसवीं की कुमारी नंदनी, वर्षा, अंचला भारती, जागृति, चांदनी इत्यादि ने साईन लैंग्वेज के जरिए मतदान के प्रति दिव्यांगजनों में जागरूकता लाने हेतु ’हम भारत के मतदाता है, देश हमारी शान है’ गीत के माध्यम से मतदान के महत्व को समझाया और मतदान करने लोगों को प्रेरित किया।
