Dhamtari : चयनित विद्यार्थियों की काउंसलिंग 27 अगस्त को

धमतरी। पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना के तहत कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए गत दिनों चयन परीक्षा आयोजित की गई, जिसकी मेरिट सूची जारी कर दी गई है, जिसका अवलोकन आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय और संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किया जा सकता है।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों की काऊंसलिंग आगामी 27 अगस्त को जिला स्तर पर आयोजित किया गया है। चयनित विद्यार्थियों को निर्धारित तिथि को जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र एवं कक्षा पांचवीं की अंकसूची की मूल एवं सत्यापित छायाप्रति के साथ कलेक्टोरेट स्थित आदिवासी विकास विभाग के कक्ष क्रमांक 85 में उपस्थित होने कहा गया है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications