धमतरी। जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियां जोर पकड़ने लगी है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री जीआर मरकाम एवं संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अधिकारियों ने आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान निर्वाचन में उपयोग होने वाली सामग्रियों की दर निर्धारित के संबंध में चर्चा की ।
संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी ने विभिन्न सामग्रियों के दर निर्धारित हेतु बारी-बारी से विभागवार जानकारी ली और विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन विभागीय अधिकारियांे ने उक्त जानकारी तैयार नहीं कि वे आगामी 2 दिवस के भीतर जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में आयुक्त नगर निगम श्री विनय पोयाम, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग के अलावा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।